National Unity Day 2024 Messages in Hindi: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) को राष्ट्रीय एकता दिवस यानी नेशनल यूनिटी डे (National Unity Day) के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती मनाई जाती है और इस अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' (Run For Unity) का आयोजन किया जाता है. इस साल 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व है, इसलिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन 29 अक्टूबर को किया गया, जबकि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के कार्यक्रम 31 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि 31 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात स्थित वड़ोदरा में नर्मदा नदी के तट पर सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था, जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के नाम से जाना जाता है.
सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. साल 2014 में भारत सरकार ने 31 अक्टूबर यानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया था. इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए अपनों से हैप्पी नेशनल यूनिटी डे कह सकते हैं.
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाद में जन्मे सरदार वल्लभभाई पटेल अपने पिता झावेर भाई और मां लाडबा पटेल की चौथी संतान थे. एक गृह मंत्री होने के नाते देसी रियासतों को भारत में मिलाना उनकी पहली प्राथमिकता थी और उन्होंने इस काम को बड़ी ही सहजता से कर दिखाया. उन्होंने देश की करीब 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवा कर भारतीय एकता का निर्माण किया था, जो उनकी महानतम देन थी. सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती यानी राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा देशहित के लिए एकता के निर्माण में किए गए कार्यों को याद किया जाता है.