लॉस एंजेल्स: अभिनेता बेन एफ्लेक (Ben Affleck) का कहना है कि एक और चुनौतीपूर्ण फिल्म का विचार नहीं पाने के कारण उन्होंने बैटमैन नहीं करने का फैसला किया. जनवरी में घोषणा हुई थी कि वे मैट रीव्स के निदेशन वाली फिल्म 'द बैटमैन' (The Batman) में नहीं होंगे. यह फिल्म 25 जून 2021 को रिलीज होने वाली है. एफ्लेक ने इससे पहले इस फिल्म का निर्देशन करने से भी इनकार कर दिया था.
ईटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'जिम्मी किम्मेल लाइव!' में 46 वर्षीय अभिनेता ने अपने फैसले को लेकर जानकारी दी. एफ्लेक ने कहा, "मैंने इसके एक संस्करण का निर्देशन करने की कोशिश की थी और एक अच्छे पटकथा लेखक के साथ मिलकर काम किया लेकिन मैं नए संस्करण के साथ नहीं आ पाया."
Excited for #TheBatman in Summer 2021 and to see @MattReevesLA vision come to life. https://t.co/GNgyJroMIO
— Ben Affleck (@BenAffleck) January 31, 2019
यह भी पढ़ें: बेन एफ्लेक और जेनिफर गार्नर ने आईसक्रीम खाकर मनाया तलाक का जश्न
उन्होंने आगे कहा, "इसलिए मैंने सोचा कि अब वक्त आ गया है कि कोई और इस पर काम करें. वास्तव में बहुत ही अच्छे लोग इस पर काम कर रहे हैं तो मैं बहुत ही उत्साहित हूं."