झूठी प्रेग्नेंसी पोस्ट को लेकर जस्टिन बीबर की सोशल मीडिया पर फैंस ने की कड़ी आलोचना
जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन (Photo Credits: Instagram)

लॉस एंजलिस:  पॉप गायक जस्टिन बीबर (Justin Bieber) अप्रैल फूल डे पर झूठी प्रेग्नेंसी पोस्ट साझा करने के लिए कड़ी आलोचना झेल रहे हैं. यूएसएटुडे डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लव योरसेल्फ' गायक ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बिना शीर्षक वाले अल्ट्रासाउंड की एक तस्वीर साझा की, जिससे संकेत मिला कि वह और उनकी पत्नी हेली बाल्डविन अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रहे हैं.

बीबर इस मजाक को और आगे ले गए उन्होंने बाल्डविन के उभरे पेट पर अपने हाथ को रखी कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनकी पत्नी के इर्द-गिर्द दो चिकित्सा पेशेवर भी खड़े थे. ऐसा लग रहा था कि वह किसी डॉक्टर के ऑफिस में हैं. उन्होंने लिखा, "अगर आपको यह लगता है तो आप अप्रैल फूल हैं."

 

View this post on Instagram

 

If U thought it was April fools

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

यह भी पढ़ें: जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन के शादीशुदा जिंदगी में आई तनाव, बीच पर झगड़ते नजर आए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

बीबर के प्रैंक को कुछ यूजर ने 'प्रतिभाशाली' करार दिया जबकि कुछ ने कहा कि गर्भावस्था मजाक का विषय नहीं है. यूजरों ने पॉप स्टार को गर्भधारण नहीं कर पाने या बच्चे खो देने वाले दंपतियों के प्रति असंवेदनशील होने के लिए निशाना साधा. नाराज सोशल मीडिया यूजर ने इस बात की भी वकालत की कि झूठी प्रेग्नेंसी पोस्ट के साथ अप्रैल फूल डे मनाने को बंद किया जाए.