लॉस एंजिलिस: हास्य टीवी कार्यक्रमों के दिग्गज लेखक एवं कलाकार बॉब आइंस्टीन (Bob Einstein) का 76 की उम्र में निधन हो गया. उनके भाई अल्बर्ट ब्रुक्स (Albert Brooks) ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी. आइंस्टीन को “द स्मोदर्स ब्रदर्स कॉमेडी आवर” (The Smothers Brothers Comedy Hour) की रचना और “कर्ब योर एंथुजिएज्म” (Curb Your Enthusiasm) और सुपर डेव ऑब्सोर्न (Super Dave Osborne) में जिंदादिल जाबांज पात्र निभाने के लिए जाना जाता है.
ब्रुक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में लिखा कि आइंस्टीन “हमेशा याद आएंगे.” उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे भाई बॉब आइंस्टीन की आत्मा को शांति मिले. एक उम्दा भाई, पिता और पति. शानदार मजाकिया शख्स.” आइंस्टीन के निधन के बारे में अन्य जानकारियां तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकीं.
R.I.P. My dear brother Bob Einstein. A great brother, father and husband. A brilliantly funny man. You will be missed forever.
— Albert Brooks (@AlbertBrooks) January 2, 2019
यह भी पढ़ें: के.सी.बोकाडिया ने कादर खान के निधन पर दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे
एचबीओ ने बताया आइंस्टीन को ‘‘कर्ब योर एंथुजिएज्म” (Curb Your Enthusiasm) के 10वें सीजन का हिस्सा बनाया जाना था लेकिन उनकी सेहत इसकी इजाजत नहीं दे रही थी.