न्यूयॉर्क (अमेरिका): हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन (Harvey Weinstein) को बुधवार को दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के मामले में 23 साल की सजा सुनाई गई. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विंस्टीन (67) पिछले महीने सुनाई गई अपनी सजा के बाद हिरासत में था. वह व्हील-चेयर पर अदालत में पहुंचा. ये भी पढ़ें: #MeToo: हॉलीवुड फिल्मकार हार्वे वेनस्टेन को यौन उत्पीड़न मामले में सजा सुनाए जाने तक कोर्ट ने भेजा हिरासत में
हॉलीवुड की सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में से एक विंस्टीन को 25 फरवरी को न्यूयॉर्क की एक ज्यूरी ने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिया था.
हार्वे पर क्रिमिनल सेक्सुअल एक्ट और दुष्कर्म जैसे आरोप लगाए गए थे, जिसमें उसे दोषी पाया गया. कुल पांच महिलाओं और सात पुरुषों की ज्यूरी ने पांच दिनों तक विचार-विमर्श करने के बाद हार्वे को थर्ड डिग्री रेप और फस्र्ट डिग्री आपराधिक यौन गतिविधि के मामले में दोषी पाया.
हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे. इसमें उनकी पूर्व सहयोगी मिमी हेली और हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका मान शामिल थीं. हालांकि उसे कुछ ऐसे मामलों से बरी कर दिया गया, जिनसे उसे उम्रकैद हो सकती थी.
उसे 2013 में न्यूयॉर्क के एक होटल में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का भी दोषी ठहराया गया.
बता दें कि जब पिछले महीने हॉलीवुड निर्माता को दोषी करार दिया गया था तो कई हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर की थी. उस दौरान एश्ली जड से लेकर रीस विदरस्पून और पद्मा लक्ष्मी ने हार्वे को सजा मिलने पर खुशी जताई थी.