लॉस एंजेलिस : अभिनेता जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) का कहना है कि वह अपनी नई फिल्म 'एंजेल हैज फॉलन' (Angel Has Fallen) के एक्शन दृश्यों को फिल्माने के दौरान 82 वर्षीय हॉलीवुड लेजेंड मॉर्गन फ्रीमैन की ऊर्जा को देखकर आश्चर्यचकित थे. बटलर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मॉर्गन के पूरे करियर में उन्होंने कभी इतना ज्यादा एक्शन किया होगा.
हमने उन्हें नावों से पानी में छलांग लगाते, पूल में तैरते और गोलियों की बौछारों से बचकर दौड़ते देखा. फिर भी, ऐसा लगा कि उन्हें यह सब करने में काफी मजा आ रहा है और वह हर तरह की चुनौती के लिए तैयार थे. वह 82 वर्ष के हैं और कई बार मुझे लगा था कि, 'वह मुझसे कहीं ज्यादा तेज दौड़ रहे हैं!"
यह भी पढ़ें : हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे ने सोशल मीडिया पर शेयर की गर्भवती होने की खबर
'एंजेल हैज फॉलन' में बटलर एक सिक्रेट सिर्वस एजेंट माईक बैनिंग के तौर पर वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म 'ओलंपस हैज फॉलन' और 'लंदन हैज फॉलन' के बाद फ्रेचाईज की तीसरी कड़ी है. भारत में यह फिल्म 23 अगस्त को रिलीज होगी.