रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित फिल्म 'द वारियर क्वीन ऑफ झांसी' (The Warrior Queen of Jhansi) जल्द ही रिलीज होने वाली है, ऐसे में इसकी फिल्मकार स्वाति भिसे (Swati Bhise) का कहना है कि रानी लक्ष्मीबाई पर हॉलीवुड (Hollywood) में फिल्म बनाना आसान नहीं. उन्होंने कहा, "यह कहते हुए कि आप फिल्म बना रहे हैं और बस निकल पड़े ऐसा नहीं होता है. और उस पर भी किसी ऐसे ऐतिहासिक किरदार पर पहली बार एक्शन फिल्म बनाना जो कि एक भारतीय महिला थी. और फिर चलो इसे हॉलीवुड के लिए बनाते हैं, यह बिल्कुल बहुत बड़ी चुनौती है, क्योंकि मैं उस उद्योग की नहीं हूं."
स्वाति ने आईएएनएस से कहा, "मेरे साथ ये सोने की खोज करने जैसा था. आप दिलचस्प लोगों की तलाश के लिए बाहर निकल पड़ते हैं, इसी दौरान आप अच्छे, बुरे लोगों से मिलते हैं, और फिर आप बाकी लोगों को छोड़ कर अच्छे लोगों को साथ लेकर चल पड़ते हैं. आप सीखते हैं और आप अपने खुद के कौशल में काफी सारे बदलाव लाते हैं, और आप आशा करते हैं कि यह फिल्म जब सबके सामने आए तो सराहना मिले."
Queen, Warrior, Legend. Experience the film based on the epic true story, #TheWarriorQueenofJhansi starring @devikabhise @therestis_ and directed by @swati_bhise see it in theaters on 11/15. pic.twitter.com/3cbkFMBPS0
— The Warrior Queen of Jhansi (@WarriorJhansi) October 31, 2019
यह भी पढ़ें: Manikarnika Quick Movie Review: अंग्रेजों के खिलाफ रानी लक्ष्मीबाई की लड़ाई को दर्शाती है यह फिल्म
'द वारियर क्वीन ऑफ झांसी' में स्वाति की बेटी देविका भिसे रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. अमेरिका में यह फिल्म 15 नवंबर और भारत में 29 नवंबर को रिलीज होगी.