लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री जॉर्जिया एंजेल (Georgia Engel) का निधन हो गया है. वह 70 साल की थीं. उन्हें सिटकॉम 'द मैरी टायलर मूर' (The Mary Tyler Moore) में मृदुभाषी महिला जॉर्जेट बैक्सटर की भूमिका से लोकप्रियता मिली. एंजेल का शुक्रवार को प्रिंसटन (न्यूजर्सी) में निधन हुआ. 'एनवाईटाइम्स डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेल के दोस्त व एक्जीक्यूटर जॉन क्विल्टी ने कहा कि अभिनेत्री की मौत का कारण अभी ज्ञात नहीं है. एंजेल क्रिश्चियन साइंटिस्ट समूह से थीं जिसके सदस्य चिकित्सकों से कंसल्ट नहीं किया करते.
एंजेल 1972 में 'मैरी टायलर मूर' के तीसरे सीजन का हिस्सा बनीं. वह कॉमेडी सीरीज में बतौर सहअभिनेत्री बेहतरीन अभिनय के लिए दो बार एमी के लिए नामांकित हुई थीं. वह 'एव्रीबडी लव्स रेमंड' (2003-2005) और 'हॉट इन क्लीवलैंड' (2012-2015) जैसे टीवी शो में भी नजर आईं.
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्ट्रेस कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन, अल्जाइमर्स बीमारी से थीं पीड़ित
'एव्रीबडी लव्स रेमंड' में अभिनय के लिए बतौर 'आउटस्टैन्डिंग गेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज' वह तीन बार एमी के लिए नामांकित हुईं. उनका हालिया अपीयरेंस नेटफ्लिक्स के शो 'वन डे एट अ टाइम' में सिस्टर बारबरा के रूप में रहा.
अभिनेत्री ने हालांकि अपने पूरे करियर में मुख्य रूप से टीवी शो में काम किया लेकिन अभिनय की शुरुआत स्टेज से की. उन्होंने 'टेकिंग ऑफ' से फिल्मों मे आगाज किया. बाद के वर्षों में एंजेल ने फिर से रंगमंच में वापसी कर ली और 2006 में ब्रॉडवे प्रोडक्शन 'द ड्राउजी चेपरोन' में नजर आईं. एंजेल के परिवार में दो बहनें रॉबिन एंगल और पेनी लस्क हैं.