एक्ट्रेस अमांडा बायन्स करा रहीं है उपचार, नशे की लत और मानसिक परेशानियों से पाना चाहतीं है छुटकारा
अमांडा बायन्स (Photo Credit- Instagram)

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा बायन्स (Amanda Bynes) फिर से नशे की लत और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की चपेट में आने के बाद एक रीहैब फैसिलिटी में उपचार करा रही हैं. 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, टेलीविजन फिल्म 'लिविंग प्रूफ' (Living Proof) की अभिनेत्री नशे की लत व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारी का इलाज करा रही हैं.

सूत्रों ने कहा कि बाइन्स पिछले साल के अंत के समय से इन सबसे जूझ रही हैं, जब उन्होंने सार्वजनिक जीवन में फिर से कदम रखा और हॉलीवुड (Hollywood) में दोबारा काम करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें : हॉलीवुड एक्टर माइकल जे. फॉक्स ने स्वास्थ्य संबंधी नई समस्याओं का किया खुलासा

पिछले साल बाइन्स ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बारे में खुलकर बोला था कि कैसे ड्रग्स के सेवन से उन्हें जिंदगी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा था, "मैं मारिजुआना का बहुत ज्यादा सेवन किया करती थी लेकिन इसने वास्तव में मेरे स्वास्थ्य को प्रभावित करना शुरू कर दिया. मुझे नहीं पता कि यह ड्रग्स के सेवन के चलते मानसिक परेशानियां थीं या कुछ और..लेकिन इसने अन्य लोगों की अपेक्षा मेरे दिमाग पर अलग तरह से असर डाला. इसने चीजों को लेकर मेरे नजरिए को बिल्कुल बदल डाला."