मुंबई, अभिनेत्री रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'हिचकी' की स्क्रीनिंग इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में होगी.
फिल्म महोत्सव 10 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा. 'हिचकी' 11 अगस्त को दिखाई जाएगी.
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, "'हिचकी' ऐसे समय आई है, जब हमें वास्तव में प्रेरणादायक कहानी की जरूरत है, जो हमें यकीन दिलाती है कि कुछ भी असभंव नहीं है और अगर खुद पर और अपने लक्ष्य पर यकीन करें तो सबकुछ हासिल कर सकते हैं. इस महोत्सव में हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग होना शानदार बात है."
फिल्म में रानी मुखर्जी टॉरेट सिंड्रोम से ग्रस्त एक ऐसी महिला की भूमिका में हैं जो बाद में अध्यापिका बनती है.