सपना चौधरी ब्राउन साड़ी और शिमरी ब्लाउज में फ्लॉन्ट करती नजर आईं अपने कर्व्स, देखें तस्वीरें
हरियाणा की सेंसेशनल डांसर सपना चौधरी को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है, लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्होंने फेमस रियालिटी शो बिग बॉस 11 से बटोरी. बिग बॉस ने उन्हें इंटरनैशनल लेवल पर लोकप्रियता दी. बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद सपना के सितारे बुलंदियां छूने लगे.
हरियाणा की सेंसेशनल डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है, लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्होंने फेमस रियालिटी शो बिग बॉस 11 से बटोरी. बिग बॉस ने उन्हें इंटरनैशनल लेवल पर लोकप्रियता दी. बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद सपना के सितारे बुलंदियां छूने लगे. सपना ये शो तो नहीं जीत पाई थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. शो से बाहर निकलने के बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे. वो एक्ट्रेस बन गईं. अब सपना चौधरी एक फेमस मॉडल बन गई हैं.
सपना 'तेरी आंख्या का यो काजल' गान बहुत मशहूर है, कोई भी पार्टी हो या शादी हर मौके पर ये गाना बजता ही है. पिछले साल सपना चौधरी ने अपना वजन घटाकर अपने फैन्स को चौंका दिया था. सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं आए दिन वो अपनी तस्वीरें इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. त्योहारों के मौके पर सपना चौधरी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ब्राउन साड़ी और शिमरी ब्लाउज में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सपना बहुत हॉट दिखाई दे रही हैं. लाइट ब्राउन लिपस्टिक, काजल और एक छोटी सी बिंदी सपना की खूबसूरती में चार लगा रही है. इस अवतार में सपना काफी खूबसूरत लग रही हैं.
देखें तस्वीर:
कुछ दिनों पहले ही सपना ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप और डेनिम हॉट पैंट एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में उन्होंने बाल बांधे हुए हैं और आंखों पर काला चश्मा लगा रखा है. इस तस्वीर को सपना ने कैप्शन दिया 'LoveYourself, Because you Deserve it.'
देखें तस्वीर:
कुछ दिनों पहले सपना ने पिच कलर कीड्रेस शॉर्ट ड्रेस में तस्वीर पोस्ट की थी और इसे डॉल का कैप्शन दिया था.
देखें तस्वीर:
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने कराया hot फोटोशूट, दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना एक वेब सीरिज 'चाची राम राम' की जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगी, वो मिका सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई देंगी. सपना चौधरी ने 'हट जा ताऊ गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया और ट्रिंग ट्रिंग, तेरे ठुमके सपना चौधरी, लव बाइट, अख दा निशाना जैसी कई बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी.