सपना चौधरी ने कराया hot फोटोशूट, दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार 
सपना चौधरी (Photo Credits: Instagram)

हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस के साथ ही अपने दिलकश अंदाज से अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने वाली सपना चौधरी ने हाल ही में अपना होट फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर देखने मिले हैं. उनकी फोटोज को देखकर लोग हैरान हैं और उनके इस ग्लैमरस अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं.

सपना चौधरी ने अपनी इन लेटेस्ट फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. फोटो में सपना पीले रंग की टी-शर्ट और ब्राउन ट्राउजर में नजर आईं. आमतौर पर सपना पंजाबी सलवार सूट में नजर आती हैं. लेकिन इस बार सपना बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. यकीनन सपना अपने स्टाइल स्टेटमेंट के साथ नया एक्सपेरिमेंट कर रही हैं.

गौरतलब है कि सपना की फोटो पर कई सारे यूजर्स ने कमेंट किया और उन्हें कहा कि वें उन्हें सूट में देखना ज्यादा पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hello friends show uodate- Had a great show at Dehradun. @pawanchawla2010 #show #event #thaknamanahai #ramram #dehradun

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) से लोकप्रियता हासिल करने वाली सपना अब देशभर में काफी पॉपुलर. अपने डांस परफॉर्मेंस के लिए सपना लाखों रूपए फीस चार्ज करती हैं. बावजूद इसके इवेंट्स में लोगों के बीच उनकी काफी डिमांड भी रहती हैं.