हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने अपने ठुमकों और अपनी अदाओं से न जाने कितनों का दिल जीता. सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 12' से सपना को देशभर में लोकप्रियता हासिल हुई. आज उनके फैंस हर तरफ मौजूद हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फॉलोविंग है. अभी हाल ही में सपना ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए बात की.
मीडिया से बातचीत के दौरान सपना ने बताया कि फिल्म 'कलंक' (Kalank) में नजर आ रहे संजय दत्त के साथ वो बॉलीवुड फिल्म में काम करना पसंद करेंगी. सपना चौधरी पंचकूला के अमरावती में गाने बावली परेड की शूटिंग के लिए पहुंची थी. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान सपना ने ये बात कही.
आपको बता दें कि करण जौहर की फिल्म 'कलंक' इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म में संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. इस फिल्म से संजय दत्त समेत सभी स्टार्स के लुक भी हो चुके हैं.
Humbled to play a magnificent character in this magnum opus. Here’s Balraj! #MenOfKalank #Kalank #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/OsMqBG0EPc
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 7, 2019
बात करें सपना चौधरी की तो हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को निंदा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि व्यक्त की थी.