Independence Day 2019: अक्षय कुमार के वो 7 डायलॉग जो आपके भीतर देशभक्ति की सुनामी ला देंगे
अक्षय कुमार (Image Credit: You Tube/Screen Grab)

बॉलीवुड में कभी खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहचान भी बदलते वक्त के साथ बदल चुकी हैं. उन्हें आज के दौर का भारत कुमार कहा जाने लगा है. दरअसल पिछले कुछ सालों में अक्षय ऐसी फिल्में कर रहे हैं जो हर हिन्दुस्तानी (Hindustani) को अन्दर से झकझोर कर रख देती है. अक्षय अब ज्यादातर देशभक्ति फिल्में (Patriotic Movies) करते हैं. इसी कारण हर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर खिलाड़ी ऐसी फिल्म लेकर आते हैं जिसका या तो सोशल मैसेज होता है या फिर वो देशभक्ति फिल्म होती है. इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर भी अक्षय की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) रिलीज़ हो रही है.

इसके पहले अक्षय कुमार बेबी, हॉलिडे, गब्बर इज बैक, एयरलिफ्ट, रुस्तम, और अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी देशभक्ति फिल्में कर चुके हैं. खिलाड़ी की फिल्मों के साथ-साथ उनके दमदार देशभक्ति डायलॉग को भी फैन्स ने खूब पसंद किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नज़र डालते अक्षय कुमार के टॉप देशभक्ति डायलॉग पर.

“हमारी हर समस्या की मरम्मत नाशा से करवाने जाएंगे तो हम सत्यानाशा हो जाएंगे”- मिशन मंगल

“तुम लोग यहां परिवार के साथ चैन से जियो, इसीलिए हम रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं”- हॉलिडे

“मेरी यूनीफॉर्म मेरी आदत है, जैसे की सांस लेना, देश की रक्षा करना” – रुस्तम

“हज़ारों को मिटाने का इरादा रखने वाला जब वो टेरारिस्ट अपनी जान दे सकते हैं तो क्या हम रक्षा करने वाले नहीं दे सकते?” – हॉलिडे

“अगर हमारी पहचान है तो सिर्फ एक की हम कुवैती नहीं, हिंदुस्तानी हैं. साथ हैं तो कुछ है वरना नथिंग”- एयरलिफ्ट

“रिलिजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं”- बेबी

“दुनिया में सबसे बड़ी तीसरी फ़ौज हमारी है, आपकी नहीं. फिर भी मैं आपके सामने झुक कर आपको प्रणाम करता हूँ, क्योंकि हम किसी को अपने आप से कमज़ोर या छोटा नहीं समझते”- नमस्ते लंदन

इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारी तरफ से भी आपको आज़ादी की मुबारकबाद!