मुंबई, 8 जून : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) मंगलवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्हें उस वक्त हैरानी हुई, जब डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर : चैप्टर 4' के कास्ट और क्रू ने मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया. शिल्पा इस शो में जज हैं.
शिल्पा ने आईएएनएस को बताया, "सेट पर सभी के इस प्यार को देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. सुपर डांसर मेरी एक्सटेंडेड फैमिली है और हमारे बीच एक अनदेखा सा बंधन है, जो हमें एक—दूसरे से जोड़कर रखता है. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं पूरी टीम के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकी." यह भी पढ़ें : Sara Ali Khan ने मॉम Amrita Singh संग पोस्ट की ये Happy Picture, इंटरनेट पर हुई Viral
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस शो पर अपने अनुभव के बारे में वह आगे कहती हैं, यही छोटे—छोटे पल हमारी जिंदगी को खास बनाती है और मैं हर दिन इनके प्रति आभार जताती हूं.