Happy Birthday Priyanka Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में नाम बनाने वाली देसी गर्ल से जुड़ी ये 5 कामयाबी उन्हें बनाती है सबसे अलग
प्रियंका चोपड़ा (Image Credit: File Photo)

बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. एक आम लड़की से मिस इंडिया (Miss India) बनने तक और फिर बॉलीवुड में एंट्री के बाद हॉलीवुड तक में छा जाने के चलते प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल आइकॉन (Global Icon) बन चुकी हैं. लेकिन बीते कुछ सालों में प्रियंका चोपड़ा की पहचान ग्लोबल प्लेटफॉर्म (Global Platform) पर बेहद ही तेजी के साथ बढ़ी है. प्रियंका चोपड़ा की इस कामयाबी के पीछे है जुनूनी और निडर होना. आज प्रियंका चोपड़ा के इस जन्मदिन (Birthday) के मौके पर जानते है उनकी उन 5 कामयाबी के बारे में जो उन्हें बाकी स्टार्स से अलग बनाती हैं.

मिस वर्ल्ड का खिताब

18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में जन्मी प्रियंका चोपड़ा ने बरेली के आर्मी पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. प्रियंका चोपड़ा भले ही देश के छोटे से शहर से आती हो लेकिन वो हमेशा से कुछ बड़ा करने का ख्वाब देखती थी. यही वजह रही है कि मॉडलिंग में दिलचस्पी रखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. वो 5वीं भारतीय महिला थी जिन्होंने ये ताज जीता.

 

View this post on Instagram

 

Best use of a vacation. The hubby taking pictures. Lol 😝 📷@nickjonas 👙 ☀️ 🍸 💏

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

नेशनल अवॉर्ड

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के कारण प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में एंट्री की राह आसान हो गई. लेकिन फिल्मी दुनिया में एंट्री कर प्रियंका चोपड़ा ने यहां भी अपने नाम के झंडे गाड़े और कई अवॉर्ड्स अपने नाम किया. अपने शानदार अभिनय से प्रियंका ने साबित कर दिया वो सिर्फ शौकिया तौर पर फिल्मों में नहीं आई हैं. फिल्म फैशन के लिए प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

हॉलीवुड में एंट्री

बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा को देसी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन प्रियंका चोपड़ा के ख्वाब सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश तक में फेमस होने के रहे हैं. यही वजह थी कि प्रियंका साल 2015 में ABC के चर्चित शो क्वांटिको में नजर आई. इसके बाद से प्रियंका ने हॉलीवुड में पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो एक बाद एक वहां अपनी पहचान पुख्ता किए जा रही हैं. बेवॉच के बाद और भी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

म्यूजिक करियर

प्रियंका चोपड़ा जितनी खूबसूरत है उनकी आवाज भी उनकी मधुर हैं. यही वजह है कि अभिनय के बाद प्रियंका ने म्यूजिक में भी खुद मौका दिया. In My City एल्बम के जरिए सिनिंग की दुनिया में कदम रखने वाली प्रियंका के इस गाने को काफी पॉपुलारिटी मिली और 130,000 कॉपी पहले हफ्ते में ही बिक गई. जिसके बाद “Exotic और “I Can’t Make you Love me” ने भी खूब वाहवाही बटोरी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्डर

प्रियंका चोपड़ा ग्लेमर वर्ल्ड के साथ सामाजिक कामों में भी काफी एक्टिव रहती हैं. इसलिए उन्हें यूनिसेफ ने अपना गुडविल एंबेस्डर बनाया हुआ है. वह अगस्त 2010 से यूनिसेफ से जुड़ी हैं.