फ्रांस के मध्य पेरिस (Paris) में शनिवार को एक बेकरी में गैस रिसाव के बाद हुए शक्तिशाली विस्फोट में अग्निशमन दल के दो कर्मियों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. इस दौरान टीवी कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) भी घटना स्थल के बेहद करीब थे. लेकिन संयोगवश इन दोनों को इस हादसे में ज़रा सी भी चोट नहीं आई और ये दोनों बच गए. बात की जानकारी को शेयर करते हुए गुरमीत ने कन्फर्म किया कि वो इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जरा सोचिए पेरिस की ये सुबह किस तरह से बीते होगी जब मैंने अपनी खिड़की से झांककर बाहर देखा. उन लोगों का सोचके मेरा दिल दुखता है जिन्होंने इस हादसे का सामना किया. भगवान का शुक्र है कि मैं और देबिना सुरक्षित हैं. आज कुछ विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था जिसे मैंने आज सुबह फिल्म किया. #आईलवपेरिस."
Imagine in the morning in #Paris after feeling the impact on the window I went to look out to see what happened ... my heart reaches out to the people who faced it. Thanku god @imdebina Nd I are safe. Thr was also some protest going on which we filmed today morning. #iloveparis pic.twitter.com/ziF2LKas3S
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) January 12, 2019
आपको बता दें कि इस हादसे में गृह मंत्री क्रिस्टोफर कास्टनर ने शनिवार सुबह बताया, "इस विस्फोट की वजह से 27 और 28 साल के दो दमकलकर्मियों की भी मौत हो गई."
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इश हमले में 37 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. यह विस्फोट शनिवार सुबह लगभग नौ बजे पेरिस में एक बेकरी से संदिग्ध गैस लीक की वजह से हुआ.