मुंबई, 7 मार्च : अभिनेता गोविंदा के सचिव शशि सिन्हा की मौत से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलीं. इन पर शशि सिन्हा ने खुद ही विराम लगाया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह जिंदा हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. शशि सिन्हा ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "जब से मेरी मौत की झूठी खबर फैली है, तब से मुझे फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं."
शशि सिन्हा ने आगे स्पष्ट किया कि गोविंदा के पूर्व सचिव और करीबी दोस्त शशि प्रभु का निधन हुआ है, न कि उनका. उन्होंने आगे बताया, "चूंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु से मिलता-जुलता है इसलिए भ्रम के कारण यह खबर फैल गई. फिल्म 'इल्जाम' के समय शशि प्रभु उनके सचिव थे, उसके बाद से मैं उनका (गोविंदा) काम देख रहा हूं." यह भी पढ़ें : Kangna Sharma Oops Moment: सीढ़ियों से फिसली ‘ग्रेट ग्रांड मस्ती’ एक्ट्रेस Kangna Sharma, बाल-बाल बचीं (Watch Video)
उन्होंने आगे बताया, "शशि प्रभु जी गोविंदा के बहुत करीबी थे और उनके भाई जैसे थे." शशि सिन्हा पिछले कई सालों से गोविंदा के काम को मैनेज कर रहे हैं और उन्होंने एक्टर के करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है. वह आमिर खान, आयशा जुल्का और संगीता बिजलानी जैसे अन्य कई सेलेब्स के साथ भी काम कर चुके हैं.
हाल ही में शशि सिन्हा ने सुनीता आहूजा और गोविंदा के अलग होने की खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने आईएएनएस से कहा कि गोविंदा ने इस तरह की कोई बात नहीं की है. उन्होंने कहा, "अभी यह खबर हर जगह फैल रही है इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है. इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या है. कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं पहुंचा है."













QuickLY