गांगुली और सहवाग 27 अगस्त को Kaun Banega Crorepati-13 के हॉट सीट में बैठेंगे
कौन बनेगा करोड़पति (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 18 अगस्त : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 13वें सीजन में 27 अगस्त को हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. केबीसी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. गांगुली और सहवाग शो के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में नजर आएंगे.

केबीसी के पिछले सीजन में 'कर्म वीर' नाम का एपिसोड था जिसमें सेलेब्रिटी गेस्ट सामाजिक कारणों की वजह से शामिल होते थे. लेकिन इस सीजन में इस एपिसोड को 'शानदार शुक्रवार' नाम दिया गया है. यह भी पढ़ें : Stephen Bear Sex Video: ट्विटर पर गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स वीडियो शेयर करने से Porn Star स्टीफन बेयर ने कमा लिए इतने पैसे की खरीदने जा रहे हैं नाईट क्लब और लक्जरी कार

लोगों ने अबतक गांगुली और सहवाग की जोड़ी को क्रिकेट के मैदान पर देखा है जो काफी सफल भी रही है. लेकिन दर्शक अब इनकी जोड़ी को केबीसी के हॉट सीट पर देखेंगे. इस शो का प्रसारण 23 अगस्त से होगा.