Salman Khan ने पैपराजी से कहा- आपस में सोशल डिस्टेंस को करो फॉलो, फिर मोबाइल निकालकर खींच ली सबकी फोटो (Video)

सलमान जैसे ही गाड़ी से उतरे तो पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लग गए. जिसके बाद सलमान ने पैपराजी को आपस में सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने को कहा.

सलमान खान (Image Credit: Yogen Shah)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लोगों को अपनी नॉर्मल लाइफ छोड़कर अब नए तौर तरीकों से रहना पड़ रहा है. जिसमें सोशल डिस्टेंस बेहद ही अहम हो रखा है. ऐसे अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने की सलाह देते दिखाई दिए. दरअसल लॉकडाउन में सलमान पिछले कई महीनों से अपने फार्महाउस पर रह रहे थे. लेकिन अनलॉक में सलमान मुंबई (Mumbai) लौट आए हैं. यही वजह है कि उनकी हर मूवमेंट पैपराजी के लिए बेहद ही खास बनी हुई है. ऐसे में जब सलमान खान भाई सोहेल के घर पधारे बाप्पा के विसर्जन के लिए पहुंचे तो पैपराजी उनकी फोटो लेने के लिए एक्साईटेड हो उठे. हर बार की तरह सलमान इस बार भी काफी हैंडसैम लग रहें थे. हालांकि सलमान इस दौरान मास्क पहन रखा था. फिर भी वो काफी कमाल के लग रहें थे.

लेकिन इस बार पैपराजी को सलमान का अलग ही अंदाज देखने को मिला. दरअसल सलमान जैसे ही गाड़ी से उतरे तो पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लग गए. जिसके बाद सलमान ने पैपराजी को आपस में सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने को कहा. जिसपर पैपराजी ने उन्हें कहा कि आपके लिए यहां आए हैं. लेकिन सलमान उनके इस जवाब से खुश नहीं नजर आए. जिसके बाद सलमान अपना मोबाइल निकाल उनका वीडियो बनाने लगे. जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम से इनके भी फोटो लेने को कहा.

आपको बता दे कि सलमान खान और मीडिया के बीच का रिश्ता हमेशा से खट्टा मीठा रहा है. हालांकि इस बार दबंग बिलकुल सही थे कि हर हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन होना चहिये.

Share Now

\