गणेश चतुर्थी 2019: अनुराधा पौडवाल और अनूप जलोटा के भजनों के साथ करें गणपति बाप्पा का स्वागत, देखें Video Songs
श्री गणेश (Photo Credits: Instagram)

गणपति बाप्पा (Ganpati Morya) का आगमन कल यानी 2 सितंबर को होने जा रहा है और ऐसे में सभी हिंदू भक्तों के बीच हर्ष का माहोल है. इस त्यौहार का भक्त साल भर इंतजार करते हैं और बाप्पा का स्वागत करने के लिए आज जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. कहीं फूलों की माला सजाई जा रही है तो कहीं स्वादिष्ट मिठाइयों की महक है.

महाराष्ट्र में इस फेस्टिवल को विशेष रूप से मनाया जाता है. घर-घर में श्री गणेश (Shree Ganesh) की मूर्ती स्थापित करके उनकी पूजा की जाती है.

ये फेस्टिवल लोगों को जोड़ता है और उन्हें करीब लाता है. ऐसे में गणपति बाप्पा के इस त्योहार पर उनका आगमन करने के लिए हम आपके लिए सुप्रसिद्ध भजन गायक अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) और अनूप जलोटा (Anup Jalota) के कुछ स्पेशल भजन लेकर आए हैं.

इन भजों को गूंज से वाकई गणेश चतुर्थी का ये त्योहार और भी पवन बन जाएगा. इन भजनों में श्री गेश को समर्पित 'विघ्न विनाशक गणनाथा' (Vighna Vinashaka Gananatha) से लेकर 'गणपति देवा तेरी जय जयकार' (Ganpati Deva Teri Jai Jaikar) तक कई सारे भजनों का समावेश है.

अनुराधा पौडवाल और अनूप जलोटा की मधुर आवाज में इन भजनों से वाकई हमरे आसपास का वातावरण शुद्ध और समृद्ध बन जाएगा.