Game of Thrones Season 8: मेसी विलियम्स ने अपने बोल्ड और सेक्सी सीन पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान!
गेम ऑफ थ्रोनस सीजन 8 (Photo Credits: Instagram)

'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) के फैंस उस वक्त आश्चर्यचकित रह गए थे जब इस शो के हालिया एपिसोड में अभिनेत्री मेसी विलियम्स (Maisie Williams) अपना बोल्ड (bold) और सेक्सी सीन (sexy scene) देती हुईं नजर आईं. 'गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8' (Game of Thrones- Season 8) में इस सीन को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी. कुछ लोगों ने जहां मेसी की तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने मेसी का जमकर मजाक उड़ाया और उन्हें ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटे.

अब मेसी विलियम्स ने अपने इस बोल्ड सीन को लेकर खुद चुप्पी तोड़ते हुए अपने फैंस के साथ इस विषय पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने ट्विटर पर बताया, "अगर आप असहज महसूस कर रहे हैं तो आपको बता दूं कि मेरी मां मेरे सौतेले पिता और मेरी 2 बहनें और 4 भाइयों ने इसे देखा है."

आपको बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स में आर्य को इस सीन में देखकर फैंस सरप्राइज्ड रह गए थे. उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि यहां वो उन्हें देखकर असहज महसूस कर रहे थे.

इस विषय पर कई तरह से रिएक्शन्स सामने आने के बाद अब मेसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

 

View this post on Instagram

 

feelin like a piece of heckin candy floss at @coach #nyfw

A post shared by Maisie Williams (@maisie_williams) on

गौरतलब है कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. इस सीजन की भी काफी तारीफ हो रही है और दर्शक काफी इंटरेस्ट के साथ इसे देख भी रहे हैं.