
Bhojpuri Divas Who Found Love and Life Partners: भोजपुरी अभिनेत्रियों की पर्सनल लाइफ फैंस को हमेशा से आकर्षित करती आई है. जब बात हो उनकी शादी और लव लाइफ की, तो दर्शकों की दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों ने शादी कर अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया है. इनमें से कुछ ने इंडस्ट्री से ही अपने जीवनसाथी चुने, तो कुछ ने बाहर से. आज हम आपको बताएंगे उन लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्रियों के बारे में जो अब शादीशुदा हैं और अपने जीवनसाथी के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. इस लिस्ट में मोनालिसा, सीमा सिंह और निधि झा जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.
मोनालिसा
भोजपुरी और टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा ने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘दूल्हा अलबेला’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने करीब 10 साल लिव-इन में रहने के बाद 18 जनवरी 2017 को ‘बिग बॉस’ के सेट पर शादी की थी. आज वे इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं.
View this post on Instagram
सीमा सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम क्वीन कही जाने वाली सीमा सिंह ने 500 से अधिक गानों में डांस कर लोगों को अपना दीवाना बनाया. उन्होंने 13 मार्च 2019 को बिजनेसमैन और प्रोड्यूसर सौरव कुमार से शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक डांस शो के दौरान हुई थी, जहां सौरव ने सीमा को प्रपोज किया.
View this post on Instagram
निधि झा
View this post on Instagram
निधि झा ने अभिनेता यश कुमार से शादी की है. यश ने अंजना सिंह को तलाक देने के बाद निधि से विवाह रचाया. दोनों ने डेटिंग के बाद शादी का फैसला किया और अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया.
इन सभी जोड़ियों की कहानियां यह साबित करती हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री सिर्फ ऑनस्क्रीन ड्रामा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके कलाकारों की असली जिंदगी भी बेहद रोमांचक और दिलचस्प होती है. ये अदाकाराएं अपने निजी जीवन को भी उतनी ही खूबसूरती से निभा रही हैं, जितनी शिद्दत से वे परदे पर अपने किरदारों को निभाती हैं. इनकी प्रेम कहानियां फैंस के लिए प्रेरणास्रोत बनती हैं और यह दिखाती हैं कि इंडस्ट्री में प्यार और रिश्ते भी पूरी गरिमा और समर्पण के साथ निभाए जाते हैं.