तनुश्री दत्ता पहले ही नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवा चुकी हैं. बीती रात तनुश्री ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया. जब तनुश्री पुलिस स्टेशन पहुंची थी, तब उन्हें बुर्का पहने हुआ देखा गया. नाना पाटेकर समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, राकेश सारंग और समी सिद्दीकी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया है. तनुश्री ने अपना बयान देने के अलावा इस केस को और भी पुख्ता बनाने के लिए पुलिस को कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा कराए.
इससे पहले नाना पाटेकर ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जो सच 10 साल पहले था, वही सच आज भी है. उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं बोला क्योंकि उनका कहना था कि उनके वकील ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना किया है.
Mumbai: #TanushreeDutta leaves from Oshiwara police station. Police have registered FIR against four persons- actor Nana Patekar, choreographer Ganesh Acharya, producer Samee Siddiqui, director Rakesh Sarang under section 354 and 509 of IPC. No arrests have been made so far. pic.twitter.com/8OeVpPoEBM
— ANI (@ANI) October 10, 2018
आपको बता दें कि अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म 'चॉकलेट' की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया था. इस खबर को सुन सभी हैरान रह गए थे. अभिनेत्री का कहना था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. एक गाने की शूटिंग के दौरान वह उनके साथ इंटिमेट स्टेप्स करना चाहते थे. अभिनेत्री ने यह भी बताया था कि नाना ने उन्हें धमकाने के लिए गुंडे भी भेजे थे.