CAA Protest: ‘रंग दे बसंती’ एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ FIR, बिना इजाजत कर रहे थे विरोध
एक्टर सिद्धार्थ (Photo Credits: Instagram)

Citizenship Amendment Act 2019: नागरिकता कानून को लेकर देशभर के कई इलाकों में काफी विरोध देखने को मिल रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से भी कई कलाकारों ने इस कानून को लेकर आपत्ति जताई थी. फिल्म 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) में नजर आ चुके एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) एवं मशहूर गायक टीएम कृष्णा (TM Krishna), सांसद थिरुमावलन समेत अन्य 600 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. ये भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर बवाल: अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कहा- हम अंधकार की ओर बढ़ रहे हैं

यह सभी नागरिकता कानून को लेकर 19 दिसंबर, गुरुवार को वलुवर कोट्टम में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बिना इजाजत प्रदर्शन करने के चलते इन पर एफआईआर दर्ज की गई है.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ और सिंगर टीएम कृष्णा इससे पहले भी कई दफा केंद्र सरकार के विविध फैसलों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठाते आए हैं.

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा समेत अन्य कलाकारों ने भी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस कानून का विरोध किया था. कुछ ही दिनों पहले इस कानून को लेकर मुंबई में भी भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें खुद फरहान भी शामिल हो गए थे.