सलमान खान समेत अन्य 7 लोगों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने फिल्म ‘लवरात्रि’ को लेकर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि सलमान खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म ‘लवरात्रि’ के माध्यम से इसके मेकर्स ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
एएनआई द्वारा दी गई जानकारी में सलमान खान समेत अन्य 7 सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही गई है.
Bihar's Muzaffarpur Court gives orders to file FIR against Salman Khan and 7 other actors after a complaint was filed by an advocate against him and his production 'Loveratri' alleging that the title of the film hurts Hindu sentiments.
— ANI (@ANI) September 12, 2018
गौरतलब है कि फिल्म 'लवरात्रि' को नवरात्रि के त्योहार से जोड़े जाने को लेकर शिकायतकर्ता नाराज है और उन्होंने इसे गलत बताया है.
ये भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को लेकर जोधपुर कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला
कुछ ही दिन पहले मीडिया में खबर थी कि सलमान खान को लेकर बिहार के सुधीर कुमार ने आरोप लगाया था कि फिल्म 'लवरात्रि' में वो अश्लीलता का प्रचार कर रहे हैं और साथ ही मां दुर्गा का भी अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये फिल्म 5 अक्टूबर, 2018 को रिलीज हो रही है और साथ ही इसी दिन से नवरात्रि भी शुरू हो रही है. ऐसे में ये हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. फिल्म के जरिए नवरात्रि के पावन त्योहार की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई जा रही है.