फिल्मकार विशाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक्टर और डायरेक्टर विशाल की पुलिस के साथ भी कहासुनी हो गई जिसके बाद उन्हें फौरन हिरासत में ले लिया गया
एक्टर- डायरेक्टर विशाल (Vishal) को गुरुवार को चेन्नई पुलिस (Chennai Police) ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि विशाल तमिल नाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (Tamil Nadu Film Producers Council) के दफ्तर में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिसे इस काउंसिल के कुछ लोगों ने लॉक कर रखा था.
आपको बता दें कि विशाल इस काउंसिल के अध्यक्ष हैं. बुधवार को काउंसिल के कुछ सदस्यों ने विशाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और दफ्तर को लॉक कर दिया. इसके बाद गुरुवार की सुबह विशाल अपने कुछ साथियों के साथ काउंसिल ऑफिस पहुंचे और दफ्तर में जाने की कोशिश करने लगे.
लोकेशन पर किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए पुलिस भी मौजूद थी जिन्होंने विशाल को वहां से चले जाने को कहा. लेकिन विशाल पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे और ऑफिस को खोलने को कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: बाहुबली स्टार प्रभास को झटका, एक्टर के गेस्ट हाउस को राजस्व अधिकारियों ने किया जब्त
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, विशाल ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह से काउंसिल ऑफिस को लॉक करना गैरकानूनी है. इसी के साथ विशाल के पिता जी.के रेड्डी (G.K. Reddy) ने मीडिया से कहा कि उनका बेटा इस चुनौती का सामना करेगा और विजयी होकर सामने आएगा.