एक्टर- डायरेक्टर विशाल (Vishal) को गुरुवार को चेन्नई पुलिस (Chennai Police) ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि विशाल तमिल नाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (Tamil Nadu Film Producers Council) के दफ्तर में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिसे इस काउंसिल के कुछ लोगों ने लॉक कर रखा था.
आपको बता दें कि विशाल इस काउंसिल के अध्यक्ष हैं. बुधवार को काउंसिल के कुछ सदस्यों ने विशाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और दफ्तर को लॉक कर दिया. इसके बाद गुरुवार की सुबह विशाल अपने कुछ साथियों के साथ काउंसिल ऑफिस पहुंचे और दफ्तर में जाने की कोशिश करने लगे.
#BREAKING: Tamil Film Producers Council @VishalKOfficial arrested by #Chennai city Police as there was lot of commotion at #TFPC Office over sealing off the premises by rival faction.. pic.twitter.com/1L4toybxsk
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 20, 2018
लोकेशन पर किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए पुलिस भी मौजूद थी जिन्होंने विशाल को वहां से चले जाने को कहा. लेकिन विशाल पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे और ऑफिस को खोलने को कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: बाहुबली स्टार प्रभास को झटका, एक्टर के गेस्ट हाउस को राजस्व अधिकारियों ने किया जब्त
Police who were mute yesterday wen unauthorised ppl locked the doors & gates of TFPC have arrested me & my colleague today for no fault of ours,absolutely unbelievable
We will fight back,wil do everything to conduct Ilayaraja sir event & raise funds to help Producers in distress
— Vishal (@VishalKOfficial) December 20, 2018
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, विशाल ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह से काउंसिल ऑफिस को लॉक करना गैरकानूनी है. इसी के साथ विशाल के पिता जी.के रेड्डी (G.K. Reddy) ने मीडिया से कहा कि उनका बेटा इस चुनौती का सामना करेगा और विजयी होकर सामने आएगा.