पुलवामा आतंकी हमला: 17 फरवरी को बॉलीवुड मनाएगा काला दिवस, शहीदों को देगा श्रद्धांजलि
17 फरवरी को बॉलीवुड मनाएगा काला दिवस (Photo Credits: Instagram)

गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का देशभर में विरोध किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी इस हमले का विरोध कर रही है. इसी के चलते 17 फरवरी को पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए काला दिवस मनाएगी. 17 फरवरी यानी रविवार को दोपहर दो से चार बजे तक कोई काम नहीं किया जाएगा.

फिल्म प्रोडूसर अशोक पंडित ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि, "फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाॉइज पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देगा और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा. 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे फिल्मसिटी गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा."

एफडब्लूआईसीई के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "एफडब्लूआईसीई ने काला दिवस मनाने की गुजारिश की है. 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कही पर भी काम नहीं किया जाएगा. इसके जरिए हम अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे. रविवार को 24 अहम ग्रुप के सदस्यों के साथ एफडब्लूआईसीई पुलवामा हमले के विरोध में मुंबई में फिल्म सिटी के बाहर प्रदर्शन करेंगा."

आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. खबरों की माने तो जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर अटैक किया गया था, उसमें तकरीबन 200 किलो आरडीएक्स था.