मलाइका अरोड़ा नहीं थी छैंया छैंया गाने की पहली चॉइस, इन एक्ट्रेसेस के ठुकराने बाद में मिला था ऑफर
फराह खान (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज भले ही 45 साल के पार हो चुकी हो लेकिन फिटनेस के मामले में वो आज भी 18 साल की एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि उम्र के इस पड़ाव पर भी मलाइका की हॉटनेस का जवाब नहीं है. बॉलीवुड में मलाइका के करियर को असली पहचान मिली फिल्म दिल से के गाने छैंया छैंया (Chaiyya Chaiyya) से. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ चलती ट्रेन पर डांस कर मलाइका सभी के दिलों पर छा गई. वैसे आपको बता दे कि इस गाने के लिए मलाइका अरोड़ा पहली चॉइस नहीं थी. इस बात का खुलासा खुद मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने किया है.

गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहुंची फराह खान ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि छैंया छैंया गाने में मलाइका अरोड़ा से पहले रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन सभी से बात नहीं जम पाई थी. जिसके बाद ये ऑफर मलाइका अरोड़ा की झोली में चला गया.

फराह ने बताया कि हम इस गाने की स्टेशन पर शूट करना चाहते थे लेकिन हमें परमिशन नहीं मिल पाई जिसके बाद हमने चलती ट्रेन के उपर पूरे गाने को शूट किया. इसमें चार दिन लग गए. इस गाने के लिए शिल्पा और रवीना को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जिसके बाद मलाइका इससे जुड़ी और वो स्टार बन गई.

मलाइका इन दिनों भले ही फिल्मों में ज्यादा ना नजर आती लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बिंदास होकर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वैसे मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.