Influencer Ankit Kalra Passed Away: 19 अगस्त को फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इनशा घई कलरा के पति, अंकित कलरा का 29 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. इस दुखद घटना से पहले इस जोड़े की शादी को केवल डेढ़ साल ही हुए थे.
इनशा घई सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने 21 अगस्त को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने पति के निधन की खबर साझा की. इस पोस्ट में अंकित की एक तस्वीर थी, जिस पर लिखा था "इन लविंग मेमोरी ऑफ अंकित कलरा. 24-3-1995 - 19-8-2024".
View this post on Instagram
इंशा ने इस पोस्ट के साथ एक छोटी लेकिन बहुत ही भावुक नोट भी लिखी, जिसमें उन्होंने कहा, "मुझे एक दिन पहले ले चलो, मैं वादा करती हूं कि चीज़ें अलग करूंगी! वापस आ जाओ बेबी, प्लीज? मुझे तुम्हारी याद आ रही है." अंकित के इस अचानक निधन का कारण अभी तक अज्ञात है.
इस कपल ने खुभ रील्स बनाएं, जो लोगों को बेहद पंसद आए
View this post on Instagram
‘द हीस्ट कपल’
View this post on Instagram
वे एक साथ बहुत प्यारे लगते थे!
View this post on Instagram
इनशा के इस दिल तोड़ने वाले पोस्ट ने उनके फॉलोअर्स और दोस्तों को झकझोर कर रख दिया है. अंकित की मौत की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है, और लोग इनशा को सहानुभूति और समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं.













QuickLY