आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की नई फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में उछाल दर्ज किया. जिसके बाद फिल्म की कमाई 26 करोड़ के पार चली गई है. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की इस फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ से अधिक की कमाई थी. जिसके बाद ये आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी हैं. इतना ही नहीं इस साल रिलीज हुई बाकी मिड बजट फिल्मों जैसे उरी और छिछोरे के मुकाबले भी ड्रीम गर्ल ने बाजी मारी है. ऐसे में इस फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने फिल्म के दूसरे दिन की कमाई को सामने लाया है. तरण के मुताबिक ड्रीम गर्ल को मेट्रो सिटी के अलावा टायर 2 और टायर 3 शहरों में भी पसंद किया जा रहा है. जिसके कारण इसके बिजनेस में उछाल आया है. फिल्म ने दूसरे दिन 16.42 करोड़ की कमाई की हैं. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 26.47 करोड़ हो चुका है.
#DreamGirl witnesses superb growth on Day 2 [63.38%]... Circuits that were decent on Day 1 join the party on Day 2... Biz at metros, Tier-2, Tier-3 cities go on overdrive... Day 3 should surpass Day 2 by a margin... Fri 10.05 cr, Sat 16.42 cr. Total: ₹ 26.47 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2019
बता दें कि ड्रीम गर्ल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. आयुष्मान इस फिल्म में एक छोटे शहर के लड़के का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके पास महिला की आवाज में बोलने की कला है. फिल्म में नुसरत भरुचा भी अहम रोल में हैं.