दिवाली (Diwali 2019) के मौके पर बॉलीवुड (Bollywood) के सितारें भी जमकर अपनी चमक बिखेरते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बुलावा अगर बॉलीवुड एक दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) का आए तो भला कौन नहीं जाए. ऐसा ही कुछ नजारा दिखा जब करण ने धर्मा ऑफिस में पूजा रखी. वरुण धवन, विक्की कौशल, सारा अली खान, कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन, अनिल कपूर, नेहा धूपिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सेलेब्स पहुंचे. जहां इन्होने जमकर मस्ती की और फोटो खिंचवाई. लेकिन इस तस्वीर में कुछ ऐसा भी खास है जिसे देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि करण जौहर सचमुच इंडस्ट्री के पॉवरफुल प्रोड्यूसर है. जिनके बुलावे पर लोग अपने गिले शिकवे भी भुलाकर पहुंच जाते हैं.
दरअसल इस तस्वीर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ नजर आ रहे हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दोनों ही कोस्टर साथ करियर शुरू किया था. लेकिन आगे चलकर इनके बीच ही मनमुटाव आ गया था. जिसके बाद से ये दोनों हमेशा अलग अलग ही नजर आ रहे थे. लेकिन इस दिवाली करण के बुलावे पर ये दोनों भी सारी बातें भुलाकर साथ चले आए.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Wishing everyone a Happy, Bright, Joyous, Fun, Safe and Prosperous Diwali 💛🧡🌠✨💫🌻🤗🎉🎊💥
तो वहीं ब्रेकअप की खबरों के बीच कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का साथ दिखाना हैरान करने वाला हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से मीडिया में कार्तिक और सारा के ब्रेकअप की खबरें काफी सुर्खियां बना रही थी. ऐसे में ये दोनों भी करण के बुलावे पर पहुंचे.
हालांकि करण के इस दिवाली सेलिब्रेशन से उनकी फेवरेट आलिया भट्ट दूर दूर तक नजर नहीं आई. ऐसे में माना जा रहा है कि आलिया इन दिनों रणबीर के साथ शादी की तैयारियों में बिजी हैं. खबर है कि दोनों ही नवंबर महीने शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में आलिया इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन सकी. तो वही इसके पीछे की एक वजह सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी माना जा रहा है. क्योंकि ब्रेकअप के बाद से आलिया हमेशा से सिद्धार्थ से दूरी बनाती दिखाई दे हैं. ऐसे में उन्होंने सिद्धार्थ के कारण यहां भी आना सही नहीं समझा होगा.