सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. 24 जुलाई से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ये फिल्म सारे यूजर्स के लिए फ्री में मौजूद है. जिसके बाद से लोग इस फिल्म को काफी बातें कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के तमाम फैंस को ये फिल्म का काफी पसंद आ रही है. लेकिन अब इस पर भी पायरेसी का ग्रहण लग चुका है. क्योंकि फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. खबर के मुताबिक रिलीज के कुछ ही घंटो के बाद ये फिल्म तमिल रॉकर्स पर डाउनलोड को मौजूद हो गई. दरअसल हर फिल्म और वेब शो की तरह ये फिल्म भी तमिल रॉकर्स पर लीक हुई है.
रिपोर्ट्स है कि फिल्म का HD प्रिंट अब TamilRockers पर डाउनलोड के लिए मौजूद है. लोग लगातार Dil Bechara Full Movie Download, Dil Bechara Tamilrockers, Dil Bechara Tamilrockers HD Download, Dil Bechara Movie Download Tamilrockers, Dil Bechara Telegram, Dil Bechara Telegram links, Dil Bechara Full Movie HD Telegram, Dil Bechara Download 480p इस कीवर्ड के साथ सर्च कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इसका 480p, 720p, 1080p Web-DL, HD-Rip, Br-Rip वर्शन मौजूद है.
आपको बात दे कि फिल्म लीक होने से मेकर्स के साथ सबसे ज्यादा नाराज फैंस भी हुए हैं. दरअसल ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर एक तरह से फ्री में मौजूद है. बावजूद इसके लीक होने से सभी अपसेट हुए हैं. सुशांत के निधन के बाद से फैंस इसके ट्रेलर से लेकर गानों तक को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहें थे. लेकिन फिल्म के लीक होने से लोग अपसेट जरूर हुए हैं.