क्या पिछले साल ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सगाई कर चुके हैं वरुण धवन?
वरुण धवन और नताशा दलाल (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के लवबर्ड वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) के शादी (Wedding) की खबरें पिछले काफी समय से चर्चा में चल रही हैं. माना जा रहा है कि दोनों अगले साल तक शादी कर सकते हैं. लेकिन इस बीच अब इन दोनों से जुड़ी एक और खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा से सगाई (Engagement) पिछले साल ही रचा ली है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक साल 2008 में वरुण धवन और नताशा दलाल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में चुपके सगाई कर ली है. ये बेहद ही प्राइवेट फंक्शन था जिसमें केवल दोनों परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. हालांकि दोनों की शादी का फंक्शन एक ग्रैंड इवेंट होगा. यह भी पढ़े: वरुण धवन के फैन्स के लिए बुरी खबर, 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के सेट पर हुए चोटिल

दरअसल वरुण धवन इस समय अपने सभी पुराने कमिटमेंट को पूरा करने में जुटे हैं. हाल ही में उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग पूरी की हैं. इसके साथ ही सारा अली खान के साथ कूली नंबर 1 की शूटिंग भी शुरू कर दी हैं. जाहिर है ऐसे में ये साल वरुण धवन के लिए काफी बिजी होने वाला है. लेकिन अगले साल यानी 2020 में वरुण अपनी दुल्हनियां ले जाने के लिए दूल्हा जरूर बनेंगे.

आपको बता दे कि वरुण धवन की गिनती आज के समय में बॉलीवुड के बड़े स्टार में होती है और इन फिल्मों के लिए उन्हें अच्छी खासी फ़ीस देने के लिए मेकर्स तैयार हैं. क्योंकि वो आज हिट की गारंटी बन गए हैं.