वरुण धवन के फैन्स के लिए बुरी खबर, 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के सेट पर हुए चोटिल
वरुण धवन (Photo Credits : Instagram)

वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म  'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग में व्यस्त है. खबरों के अनुसार आजकल फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग की जा रही है. क्लाइममैक्स के लिए मुंबई के अंधेरी इलाके में प्रैक्टिस चल रही थी. रोजाना 6 घंटो तक ये अभ्यास चलता था. फिल्म के सेट से वरुण धवन के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान वरुण को घुटने पर चोट आई है.

मुंबई मिरर के सूत्रों के अनुसार, "वरुण भांगड़ा के कई मुश्किल स्टेप्स सीख रहे थे. इसके अलावा वह अर्बन और स्ट्रीट हिप हॉप जैसे डांस फॉर्म्स का भी अभ्यास कर रहे हैं. मंगलवार को राहुल शेट्टी, टशन और धर्मेश के साथ प्रैक्टिस करते हुए उनके घुटने में चोट आ गई. इसके बावजूद उन्होंने ब्रेक नहीं लिया. घुटने पर पट्टी बांधकर उन्होंने अभ्यास करना जारी रखा. ये फाइनल सीन की मॉक परफॉर्मेंस थी."

यह भी पढ़ें:- वरुण धवन की शादी के कारण पोस्टपोन हुई फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की रिलीज डेट? निर्देशक रेमो डिसूजा ने बताई सच्चाई

आपको बता दें कि फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में प्रभुदेवा, राघव जुयाल, पुनीत पाठक, नोरा फतेही और धर्मेश जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.