David Warner In Pushpa2 : अल्लू अर्जुन स्टारर'पुष्पा 2' में डेविड वॉर्नर की होगी एंट्री? लीक हुई तस्वीरों ने बढ़ाई अटकलें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार डेविड वॉर्नर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार क्रिकेट मैदान के बजाय वह सिनेमा जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं. खबरें हैं कि वॉर्नर अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में एक कैमियो करते नजर आ सकते हैं.

Allu Arjun and David Warner (Photo Credits: Instagram)

David Warner In Pushpa 2: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार डेविड वॉर्नर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार क्रिकेट मैदान के बजाय वह सिनेमा जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं. खबरें हैं कि वॉर्नर अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में एक कैमियो करते नजर आ सकते हैं. इस अफवाह ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दिया है, खासकर तब जब कुछ लीक हुई तस्वीरों में वॉर्नर को स्टाइलिश गैंगस्टर अवतार में एक गोल्डन हैंडगन पकड़े देखा गया.

वॉर्नर का भारतीय सिनेमा, विशेष रूप से तेलुगू फिल्मों के प्रति प्रेम, उनके टिक-टॉक और रील्स में साफ नजर आता है, जहां उन्होंने कई बार साउथ इंडियन ब्लॉकबस्टर्स के आइकॉनिक सीन और डांस नंबर को रीक्रिएट किया. महामारी के दौरान उनके इस कंटेंट ने उन्हें भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग दिलाई. उन्होंने मजाक में एक बार कहा भी था कि वह 'पुष्पा 2' में एक्टिंग करना चाहते हैं.

डेविड वॉर्नर का डॉन अवतार:

अब फैंस यह जानने को बेताब हैं कि क्या वॉर्नर का वह मजाक सच हो गया है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर्नर फिल्म के एक एक्शन सीन में नजर आ सकते हैं. हालांकि, न तो वॉर्नर और न ही फिल्म की प्रोडक्शन टीम, माईथ्री मूवी मेकर्स, ने इस खबर की पुष्टि की है. फिर भी, फैंस को अल्लू अर्जुन और वॉर्नर के बीच एक हाई-ऑक्टेन फेस-ऑफ की कल्पना रोमांचित कर रही है.

'पुष्पा 2' 2021 की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और अल्लू अर्जुन को पुष्पाराज के किरदार के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था. निर्देशक सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म शेषाचलम के जंगलों में लाल चंदन की तस्करी और उससे जुड़ी पावर स्ट्रगल पर आधारित है.

फिल्म की रिलीज पहले 15 अगस्त 2024 को तय थी, लेकिन अब इसे पोस्ट-प्रोडक्शन के कारण 6 दिसंबर तक टाल दिया गया है. इस बदलाव के चलते 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से क्लैश हो सकता है. दिलचस्प बात यह है कि रश्मिका मंदाना, जो 'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली का किरदार निभा रही हैं, 'छावा' में भी नजर आएंगी, जिससे उनके फैंस के लिए यह डबल ट्रीट होगी.

जब तक वॉर्नर की एंट्री की आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, फैंस को 'पुष्पा 2' के सिनेमाई रोमांच के लिए तैयार रहना होगा. यदि वॉर्नर इस फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो यह निश्चित रूप से फिल्म की उत्सुकता और बढ़ा देगा.

Share Now

\