Comedian Parag Kansra Passes Away: कॉमेडियन पराग कंसरा का 51 बर्ष की उम्र में निधन
Parag Kansra

मुंबई, 6 अक्टूबर : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' फेम पराग कंसरा का 51 बर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. उनके उद्योग मित्र और लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन, सुनील पाल ने इस दुखद समाचार को साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया.

सुनील ने कहा, "नमस्कार दोस्तों, कॉमेडी की दुनिया से एक और चौंकाने वाली और बुरी खबर सामने आई है. पराग कंसरा जी हमारे 'लाफ्टर चैलेंज' के सह-प्रतियोगी इस दुनिया में नहीं रहे. पराग, जो रिवर्स-थिंकिंग कॉमेडी करते थे वह अब हमारे बीच नही हैं." उन्होंने पिछले दिनों कॉमेडी की दुनिया में हुए बड़े नुकसान के बारे में दुख व्यक्त किया था और कहा था, "मुझे नहीं पता कि सभी को हंसाने वाले लोग और उनके परिवार इससे क्यों गुजर रहे हैं. एक के बाद एक, कॉमेडी के स्तंभ हमसे दूर होता जा रहे हैं." यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट Archana Gautam बोल्डनेस से इंटरनेट पर मचाती हैं बवाल, Hot Photos देखकर रह जाएंगे दंग

सुनील ने अन्य हास्य कलाकारों को भी याद किया जो हाल के दिनों में दुनिया छोड़ कर चले गए जिसमें राजू श्रीवास्तव, दीपेश भान, अशोक सुंदरानी और अनंत श्रीमानी शामिल हैं. उन्होंने इन हास्य कलाकारों के बारे में बात की और बताया कि कैसे वे सभी को हंसाते हैं और लोगों को अपन दर्द और पीड़ा को भुला देते हैं.