चीन में बज रहा है हिंदी फिल्मों का डंका, दंगल और बजरंगी भाईजान के बाद यह फिल्म भी कर रही है मोटी कमाई
चाइना का बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड की फिल्मों के लिए एक अच्छा मार्केट साबित हो रहा है. जितना ये फिल्में भारत में कमाती हैं ,उससे कई गुना ज़्यादा चाइना में इनकी कमाई होती है.
पिछले 2 सालों में चीन का बॉक्स ऑफिस भी बॉलीवुड की फिल्मों के लिए एक अच्छा मार्केट साबित हो रहा है. जितना ये फिल्में भारत में कमाती हैं ,उससे कई गुना ज़्यादा चीन में इनकी कमाई होती है. इसकी अहम वजह चीन की ज़्यादा आबादी है. साथ ही चीन की जनता भारत की तरह इमोशनल कॉन्टेंट को ज़्यादा पसंद करती है. इस ट्रेंड की शुरुआत तो आमिर खान ने की थी पर सलमान खान और इरफ़ान खान को भी कॉन्टेंट के दर्शकों का प्यार मिला. आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जिन्होंने भारत के साथ चाइना में भी जमकर कमाई की :-
1. दंगल
महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने भारत में करीबन 540 करोड़ की कमाई की थी जबकि चाइना में इस फिल्म का कलेक्शन रहा करीबन 1200 करोड़. इस फिल्म में आमिर खान के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी थीं. उस समय चीन में दंगल के कलेक्शन्स को देखकर यह तो साफ़ सिद्ध हो गया था कि आने वाले दिनों में यह देश हिंदी फिल्मों के लिए एक बहुत बड़ा मार्केट बनने वाला है.
2. सीक्रेट सुपरस्टार
हालांकि इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में नहीं थे पर तब भी जायरा वसीम की इस फिल्म ने चीन में तकरीबन 810 करोड़ की कमाई की. भारत में इस फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ का बिज़नेस किया था.
3.बजरंगी भाईजान
कुछ लोग यह भी अनुमान लगा रहे थे कि सिर्फ आमिर खान की फिल्में ही चीन में चल पाएंगी पर सलमान की 'बजरंगी भाईजान' ने इस बात को गलत साबित किया और वहां इस फिल्म ने तकरीबन 326 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. भारत में इस फिल्म ने 433 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर भी थीं.
4.हिंदी मीडियम
2017 में आई इरफ़ान खान की इस फिल्म को भारतीय दर्शकों का काफी प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस साल 6 अप्रैल को यह फिल्म चीन में रिलीज़ हुई और अब तक 200 करोड़ से ऊपर कमा चुकी है.