Chhath Puja Geet 2019: अक्षरा सिंह-पवन सिंह के इन छठ पूजा गीतों के साथ मनाएं ये पावन त्योहार
अक्षरा सिंह छठ पूजा गीत (Photo Credits: Youtube)

Chhath Puja Geet 2019: छठ पूजा के इस पावन त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. आज महिलाएं भोर में उठकर सूर्यदेव की उपासना करती हैं और अपने परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं. इस त्योहार को खासतौर से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत पूर्वी उत्तर भारत के क्षेत्रों में खासतौर पर मनाया जाता है. कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से शुरू होने वाले इस पर्व को इस साल 2 और 3 नवंबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए भोजपुरी के कई ऐसे छठ पूजा गीत लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आपका ये त्योहार और भी खास और मंगलमय हो जाएगा. ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2019: छठ पूजा के पावन अवसर पर ये पारंपरिक गीत गाकर सूर्य देव को दें अर्घ, देखें वीडियो

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह और पवन सिंह का छठ पूजा गीत इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इन गीतों को इंटरनेट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं और लोग इन्हें सुन रहे हैं. पेश हैं ये छठ पूजा गीत-

कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये

जोड़े जोड़े नारियल

सासुजी नाचे अंगना

रोवेले बंझिनियां

देर न लगाई

उग ऐ सूरज देव

छठी माई के घाट चमके

ये भी पढ़ें: छठ पूजा से पहले बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के इन फेमस गीतों को डाउनलोड कर इस महापर्व को बना सकते हैं बेहद स्पेशल. इन स्टार्स के अलावा सिंगर अनुराधा पौडवाल, शारदा सिन्हा समेत कई ऐसे नामचीन गायकों के छठ पूजा गीत आज इंटरनेट पर खूब सुने जा रहे हैं और ये काफी वायरल भी हो रहे हैं.