Cartoon Network पर हैकर्स का हमला, 16 देशों में 3 दिन तक चलाया Adult Videos!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons/ Pixabay)

कार्टून नेटवर्क (Cartoon Network) की वेबसाईट पर साइबर अटैक (Cyber Attack) का मामला प्रकाश में आया है. खबर है कि बच्चों के लोकप्रिय चैनल कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट को हैकर्स ने हैक करके 16 देशों में तीन दिनों तक एडल्ट कंटेंट (Adult content) प्रसारित किया. बताया गया कि इस काम को दो हैकरों ने मिलकर अंजाम दिया. ये हैकर्स ब्राजील (Brazil) के बताए जा रहे हैं.

ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाईट को हैक करने के बाद उसपर अरेबिक मीम्स, ब्राजीलियन हिप-हॉप सॉन्ग यहां तक की ब्राजीलियन मेल स्ट्रिपर्स के वीडियोज को प्रसारित किया गया. यूके और रूस में कार्टून नेटवर्क पूरे वीकेंड पर हैक्ड रहा.

कार्टून नेटवर्क पर अश्लील और अभद्र कंटेंट देखने के बाद पेरेंट्स काफी नाराज हैं और इसे लेकर उनमें आक्रोश का माहोल है. जानकारी है कि दो हैकर्स ने मिलकर अफ्रीका, अरब, ब्राजील, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, जर्मनी, हंगरी, इटली, मैक्सिको, नीदरलैंड्स, नॉरवे, पोलैंड, रोमानिया, रूस और तुर्की में कार्टून नेटवर्क को हैक करके उसे अपने शिकंजे में रखा. इसके बाद कार्टून नेटवर्क की टीम ने वेबसाईट को बंद करके नया वर्जन अपलोड किया.

कई सारे लोगों ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट्स  शेयर करके इस बात की शिकायत करते हुए बताया कि कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट पर उन्हें इस तरह के कंटेंट दिखाई दे रहे हैं.

मनचले हैकर्स ने इस बात का दावा भी किया कि कार्टून नेटवर्क की अन्य वेबसाइट्स भी उनके कंट्रोल में है लेकिन उन्होंने केवल कुछ ही क्षेत्रों में उसके साथ छेड़छाड़ की है. इस विषय में अभी कार्टून नेटवर्क से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.