Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Finalize Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ फाइनल, मुंबई कोर्ट में पूरी हुई कानूनी प्रक्रिया
Dhanashree Verma (Photo Credits: Instagram)

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Finalize Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं. दोनों ने मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट में मौजूद एक वकील ने इस मामले की पुष्टि की है. वकील ने बताया कि चहल और धनश्री पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे. उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी, जिसे अब कानूनी रूप से मंजूरी मिल गई है.  ‘असली प्यार..." धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने किया पोस्ट

आपसी सहमति से तलाक लेने के मामलों में, कम से कम एक साल तक पति-पत्नी को अलग रहना जरूरी होता है, जो इस तरह के तलाक के लिए एक कानूनी आधार बनता है. चहल और धनश्री ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली थी, जिसके बाद अब वे आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं.

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करते रहते थे, लेकिन बीते कुछ समय से उनके रिश्ते में अनबन की खबरें आ रही थीं. अब इस तलाक की खबर ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

फिलहाल, चहल और धनश्री ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस दोनों के लिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.