![Youtuber Carry Minati will not Enter Bigg Boss 14 House: यूट्यूबर कैरी मिनाटी सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' में नहीं करेंगे एंट्री Youtuber Carry Minati will not Enter Bigg Boss 14 House: यूट्यूबर कैरी मिनाटी सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' में नहीं करेंगे एंट्री](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/unnamed-7-3-380x214.jpg)
यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया है कि वह बिग बॉस (Bigg Boss) के 14वें सीजन में बतौर प्रतियोगी शामिल होने जा रहे हैं. कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर (Ajey Nagar) है.
उन्होंने ट्वीट किया, "मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा हूं, जो भी आप पढ़ रहे हैं उस पर भरोसा न करें." उनके ट्वीट पर यूट्यूबर भुवन बम ने कमेंट में लिखा, "तू अगले साल भी जाएगा, जैसे मैं पिछले 4 साल से जा रहा हूं." यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: सलमान खान के शो में नजर आने जा रहें हैं कैरी मिनाटी? लाखों लोग हैं अजय नागर के फैन
Tu next year bhi jaayega. Jaise main pichle 4 saal se jaa raha hoon..😂😂
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) September 16, 2020
हाल ही में कैरी मिनाटी यूट्यूब बनाम टिकटॉक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. वीडियो में उन्होंने टिकटॉक को रोस्ट किया था. हालांकि बाद में यूट्यूब ने कुछ दिन बाद उनका वीडियो अपने प्लेटफार्म से हटा दिया था.