Yodha Review: 'योद्धा' एक रोमांचक हाईजैक और दमदार एक्शन का तूफान,फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू!
सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'योद्धा' आपको सिनेमाघरों तक खींच लाने वाली एक दमदार एक्शन थ्रिलर है. फिल्म में सिद्धार्थ अरुण कटियाल की भूमिका निभाते हैं, जो एक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड योद्धा हैं.
Yodha Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'योद्धा' आपको सिनेमाघरों तक खींच लाने वाली एक दमदार एक्शन थ्रिलर है. फिल्म में सिद्धार्थ अरुण कटियाल की भूमिका निभाते हैं, जो एक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड योद्धा हैं. उनके साथ राशि खन्ना, उनकी पत्नी प्रिया कटियाल के रूप में नजर आती हैं. साथ ही दिशा पाटनी भी एक अहम किदार में दिखाई दी हैं. रोनित रॉय ने सिद्धार्थ के पिता का किरदार निभाया है. Bastar Review: नक्सलवाद का कड़वा सच दिखाती'बस्तर: द नक्सल स्टोरी', एक्टिंग और स्क्रीनप्ले औसत!
फिल्म की कहानी वरुण कटियाल के साथ शुरु होती है, जिसका सपना है अपने पिता (रोनित रॉय) द्वारा स्थापित किए गए योद्धा (सैनिक संगठन) को आगे ले जाना. एक दिन एक हवाई जहाज हाइजैक हो जाता है और वरुण पर जिम्मेदारी आती है, वहां से यात्रियों और परमाणु वैज्ञानिक को बाहर निकालने की. पर वरुण इस मिशन में असफल रहता है और वैज्ञानिक को जान से हाथ धोना पड़ता है. नतीजा यह होता है कि वरुण को नौकरी से हाथ धोना पड़ता है और योद्धा को बंद कर दिया जाता है. अब वरुण अपनी इज्जत कैसे वापस कमाता है और क्या योद्धा दोबारा शुरु होगा? जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका सस्पेंस और एंटरटेनमेंट फैक्टर है. हवाई जहाज के अंदर होने वाला हाईजैक और उससे निपटने के लिए वरुण की कोशिशें आपको स्क्रीन से बांधे रखती हैं. फिल्म में एक्शन सीक्वेंस भी काफी दमदार हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें बखूबी निभाया है.
हालांकि, फिल्म कुछ कमियों से भी नहीं बचती. कहानी में कुछ हिस्सों में थोड़ी कमजोरी महसूस होती है और कुछ किरदारों को और विकसित किया जा सकता था. साथ ही दिशा पाटनी से भी एक्टिंग के लिए थोड़ा और उम्मीद की जा सकती थी.बावजूद इलके योद्धा एक मनोरंजक और रोमांचक फिल्म है. अगर आप एक्शन से भरपूर सिनेमा देखना पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी.