Yodha New Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब अगले साल 15 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Pics)
Siddharth Malhotra (Photo Credits: Twitter)

Yodha New Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म 'योद्धा' की रिलीज डेट बदल दी गई है. फिल्म अब 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म 15 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी. Jigarthanda DoubleX Trailer: राघव लॉरेंस और एसजे सूर्या दिवाली 2023 को रोशन करने के लिए हैं तैयार, रिलीज हुआ पैन इंडिया फिल्म 'जिगरठंडा डबल एक्स'का ट्रेलर (Watch Video)

फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है. निर्माताओं ने इस बदलाव का कारण नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने यह कहा है कि फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है और इसे और बेहतर बनाने के लिए उन्हें अधिक समय की आवश्यकता है.

'योद्धा' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन नवोदित जोड़ी सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पटानी और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. Rashmika Mandanna AI Deepfake Video: रश्मिका मंदाना ने एआई डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद जारी किया बयान, कहा - ' इस तरह की चीज वास्तव में बहुत डरावनी है'

फिल्म के नए पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी है. फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.