मुंबई में आयोजित दीपिका-रणवीर की रिसेप्शन में दमदार लुक में नज़र आये यो यो हनी सिंह!
दीपिका-रणवीर की रिसेप्शन में हनी सिंह ( Photo Credit-File Photo)

बीती रात मुंबई(Mumbai) में आयोजित दीपिका-रणवीर(Deepika-Ranveer) की रिसेप्शन(Reception) में बॉलीवुड(Bollywood) की तमाम हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से चार चाँद लगा दिए थे. ऐसे ही एक अतिथि हनी सिंह(Honey Singh) थे, जो विशेष रूप से रिसेप्शन में शरीक होने के लिए मुंबई पहुंचे थे. दीपिका और हनी सिंह की दोस्ती "कॉकटेल"(Cocktail) के दिनों से है. फ़िल्म कॉकटेल में हनी सिंह के चार्टबस्टर गीत 'एंग्रेज़ी बीट'(Angregy Beat Te) पर दीपिका ने अपने डांसिंग मूव्स से हर किसी का दिल जीत लिया था. हनी सिंह ने दीपिका और शाहरुख खान अभिनीत लुंगी डांस को भी अपनी आवाज़ दी थी.

अनुभवी संगीतकार काफ़ी समय से इंडस्ट्री से नदारद थे और लंबे अंतराल के बाद पहली बार किसी बी-टाउन पार्टी(Beat Down Party) में नज़र आये है. इस खास अवसर पर हनी सिंह काले रंग(Black Colour) की ड्रेस पहने हुए थे और बॉलीवुड से अपने करीबी दोस्तों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नज़र आये. इस साल, यो यो हनी सिंह ने सोनू के टीटू की स्वीटी से दिल चोरी सड़ा के साथ हर किसी का दिल जीत लिया था जिसे यू ट्यूब पर 350 मिलियन से अधिक बार देखा गया था.

 

View this post on Instagram

 

Bad Boys In the building Deepika Ranveer di Shaadi di party @ranveersingh @deepikapadukone @gururandhawa @khatriimtiaz @bobbysuri

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on

यह भी पढ़ें:  दीपिका से शादी के बाद रणवीर सिंह ने कहा- पत्नी की सभी बातें मानें

हनी सिंह ने हाल ही में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अभिनीत उर्वशी का रीक्रिएटेड वर्शन भी रिलीज किया था. संगीतकार ने 4 साल के ब्रेक के बाद अपने सिंगल की घोषणा के साथ प्रशंसकों को उत्सुक कर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

Finally calling it goodnight with the King himself one and only my big brother SRK

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on

पहले लुक में यो यो हनी सिंह लाल रंग में देसी रॉकस्टार की तरह नज़र आ रहे थे. गायक ने अपने बाल भी बढ़ा लिए है और इन तस्वीरों को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि संगीतकार ने थोड़ी बॉडी भी बना ली है.

 

View this post on Instagram

 

Mad Shaadi party ever @deepikapadukone @ranveersingh

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on

भारी सोने की चेन, लाल चश्मा और ब्रेसलेट के साथ, हनी सिंह का यह अंदाज़ बेहद खास है.