Year Ender 2019: इस साल डेब्यू करने वाले इन स्टार किड्स पर रही सभी की निगाहें, क्या सई मांजरेकर कर पाएंगी कमाल?
साल 2019 में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स (Image Credit: Instagram)

हर साल की तरह इस साल भी कई स्टार किड्स (Star Kids) ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. जिनके आने की खबरों ने लोगों को काफी उत्साहित भी किया. लेकिन परदे पर सभी का हाल बेहाल होता दिखाई दिया. साफ साफ लफ्जों में कहे तो सभी की फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बुरी तरह पिट गई. लेकिन जिससे फैंस भी काफी निराश हुए. लेकिन फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद भी कुछ स्टार किड्स ने दिखाया कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट और डायरेक्शन मिले तो वो कमाल जरूर कर सकते हैं. तो चलिए जानते है इस साल डेब्यू करने वालों स्टार किड्स के बारे में.

अनन्या पांडे

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी लीड रोल में नजर आई. अनन्या पांडे के डेब्यू ने इंडस्ट्री में खूब खबरें बनाई. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से पीट गई. बड़े एक्टर और बड़े बैनर का साथ भी अनन्या की एंट्री को हिट नहीं करा पाया. हालांकि बीते शुक्रवार रिलीज हुई अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो बॉक्स पर धमाकेदार कमाई कर रही है.

करण देओल

सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी इसी साल फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में एंट्री की है. करण की इस फिल्म को खुद उनके पिता सनी देओल ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.

प्रनूतन बहल

एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने भी इस साल ही बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई. जहीर अब्बास के साथ प्रनूतन ने फिल्म नोटबुक से डेब्यू किया. सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म तो कमाल नहीं कर पाई लेकिन प्रनूतन के अभिनय की तारीफ जरूर हुई. ऐसे में उन्हें आने वाले समय मौके मिल सकते हैं.

मिजान जाफरी

एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने भी इसी साल फिल्म मलाल से बॉलीवुड में कदम रखा. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई. लेकिन मिजान ने अपने अभिनय से साफ कर दिया कि उनमे स्टार बनने की काबिलियत है.

वर्धन पूरी

अमरीश पूरी के पोते वर्धन पूरी की फिल्म ये साली आशिकी भी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई. उनकी एंट्री ने मीडिया में काफी हलचल मचाई. लेकिन उनकी एंट्री भी आया राम गया राम साबित हुई हैं.

अब सई मांजरेकर पर सभी की निगाहें

मशहूर एक्टर और डायरेक्टर संजय मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. सलमान की ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म में सई सलमान के अपोसिट नजर आने जा रही है. ऐसे में सई के इस फिल्म पर सभी निगाहें टिकी है कि क्या उनकी एंट्री फ्लॉप फिल्मों के इस सिलसिले को तोड़ पाती हैं?