Year Ender 2019: इस साल रिलीज हुई ये 5 फिल्में कमाई करने के नहीं बल्कि लोगों के दिल जीतने के मामले में रही सबसे आगे
5 फिल्में जिन्होंने जमकर वाहवाही बटोरी

साल 2019 के खत्म होने में अब कुछ चंद घंटे ही बचे है. सो ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल रिलीज हुई उन 5 फिल्मों के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाकेदार कमाई नहीं की लेकिन थियेटर में दर्शकों की तालियां खूब बटोरी. अपनी शानदार कहानी और दमदार परफॉरमेंस के दम पर ये फिल्में दर्शकों के दिलों में घर कई गई. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि साल 2019 में रिलीज हुई कुछ ऐसी फिल्में रही जिसे हमेशा याद किया जाएगा. वैसे तो आमिर खान, शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसे सितारों की इस साल कोई फिल्म रिलीज हुई नहीं जबकि अक्षय कुमार, सलमान खान, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारों का बोलबाला रहा.

तो चलिए आपको बताते है इस साल रिलीज ही उन 5 फिल्मों के बारे में अपने कंटेंट के चलते याद की जाएगी.

गली बॉय

इस साल की शुरुआत में रिलीज अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय. मुंबई के स्लम में रहने वाले एक रैपर की लाइफ पर बेस्ड है जो करियर में कुछ बड़ा करना चाहता है. ऐसे में उसे किस किस मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ये सब कुछ फिल्म में देखने को मिला. एक अंडरडॉग रैपर की ये कहानी सभी को बेहद पसंद आई. यही वजह रही कि इस फिल्म भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी भेजा गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

द स्काई ईज पिंक

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक भी इस साल रिलीज हुई एक ऐसी फिल्म रही. जिसे क्रिटिक्स से वाहवाही तो खूब मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ये कमाल नहीं दिखा पाई. मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की असल जिंदगी पर आधरित इस फिल्म की कहानी सभी को बेहद पसंद आई. इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत तक छोड़ दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

आर्टिकल 15

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 भी इस साल रिलीज हुई बेहतरीन फिल्मों से एक थी. जाति, धर्म और रंग के आधार पर समाज में होने वाले भेदभाव को दर्शाती आयुष्मान खुराना की ये फिल्म सभी के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब रही. फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए आयुष्मान ने शानदार काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by snb (@snbreviews) on

बाला

इसी साल रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की दूसरी फिल्म बाला भी दर्शकों के दिल में उतर गई. एक गंजे नौजवान युवक के रोल में आयुष्मान ने कमाल का अभिनय किया. तो वहीं भूमि पेड्नेकर और यामी गौतम के रोल ने भी दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

मर्दानी 2

एक बार फिर पुलिस ऑफिसर बनकर परदे पर लौट रानी मुखर्जी के अवतार को बेहद पसंद किया गया. रानी मुखर्जी की ये फिल्म भी समाज में महिलाओं के साथ भेदभाव पर हमला करते हुए नारी शक्ति का अहसास कराती हैं. रानी के इस किरदार को भी बेहद सराहा गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mardaani 2 (@mardaani2) on

इसके साथ ही सोन चिरैया, सांड की आंख और मर्द को दर्द नहीं होता है जैसी कई फिल्मों ने भी दर्शकों की वाहवाही बटोरी. हालांकि ये फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.