Pathan: सलमान और शाहरुख खान बुर्ज खलीफा पर करेंगे एक्शन? ये अहम डिटेल आई सामने

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ साथ सलमान खान भी इस एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा रहेंगे. यानी बुर्ज खलीफा के एक्शन सीन्स में शाहरुख खान संग सलमान का भी जलवा देखने मिलेगा.

शाहरुख खान और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) को लेकर आए दिन नई नई अपडेट सामने आते रहती हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिक पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) नजर आने जा रहे हैं. जबकि वहीं सलमान खान अहम् कैमियो करते दिखाई देंगे. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक फिल्म पठान के लिए जिस तरह के क्लाइमेक्स की प्लानिंग की जा रही है वो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखने को मिला है. फिल्म का क्लाइमेक्स बुर्ज खलीफा में शूट किया जाएगा. जिसके टॉप फ्लोर पर ये एक्शन सीन फिल्माया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ साथ सलमान खान भी इस एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा रहेंगे. यानी बुर्ज खलीफा के एक्शन सीन्स में शाहरुख खान संग सलमान का भी जलवा देखने मिलेगा. इतना ही नहीं सलमान खान इसके अलावा भी फिल्म के कई सीन्स में अपना जलवा दिखाते दिखाई देंगे. फिल्म में उनका कैमियो 20 से 25 मिनट लंबा हो सकता है. जिसके लिए वो 15 दिन की शूटिंग करेंगे. इसके बाद सलमान अपनी अगली फिल्म टाइगर की मेकिंग में जुट जाएंगे.

आपको बता दे कि शाहरुख की फिल्म पठान उनकी कमबैक फिल्म होने जा रही हैं. जीरो के बाद से ही शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक ले रखा है. ऐसे में हर किसी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

Share Now

\