Wild Card Entry Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में आज रात वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिल सकती है. शो से हाल ही में तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान ने एग्जिट किया और अब वक्त है वाइल्ड कार्ड एंट्रीज का. इस शो का लेटेस्ट प्रोमो कलर्स टीवी द्वारा इंटरनेट पर शेयर किया गया है जिसमें देखा गया कि यहां एफआईआर एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और नैना सिंह (Naina Singh) की एंट्री होती है.
इस शो का टैग लाइन है 'अब सीन पलटेगा' और यकीनन ये दोनों ही महिलाएं घर में एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आ रहे हैं और साथ ही इनकी एंट्री के साथ घर में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. अब शो की कहानी में कौनसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा ये तो आनेवाला वक्त ही बता पाएगा.
. @Iamkavitak aur #NainaSingh aa rahi hai #BiggBoss ke ghar mein palatne iss game ka poora scene. Dekhiye kahaani mein aaye iss naye twist ko #WeekendKaVaar par aaj raat 9 baje.
Catch it before TV on @VootSelect #BB14 #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 pic.twitter.com/I3mHV8wEJT
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2020
कविता और नैना की एंट्री को लेकर बीते काफी समय से कयास लगाया जा रहा था लेकिन किसी भी तरह का ऑफिशियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आया था. अब शो के मेकर्स ने इसका नया प्रोमो जारी किया जिसमें इस बात की पुष्टि भी कर दी गई है कि घर में ये दोनों अपनी जगह बनाने आ रहे हैं.